UP: Ayodhya के अस्पताल में Rape पीड़िता के परिवार को धमकी, सपा नेता पर केस दर्ज
UP: अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के खिलाफ प्रशासन अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर रही है.
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान पर अब बुलडोजर एक्शन की तैयारी हो रही है. आरोपी मोईद खान की कई संपत्तियों पर एक्शन हो सकता है. शुक्रवार 02 अगस्त को ही राजस्व विभाग ने मोईद खान की संपत्ति की पैमाइश की थी. वहीं आज फिर से राजस्व विभाग की टीम यहां पहुंचेगी. आरोपी मोईद खान पर तालाब, कब्रिस्तान के अलावा कई सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप है.
रेप पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी
वहीं बलात्कार के इस मामले में समझौता न करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई है. पीड़िता को यह धमकी अस्पताल में दी गई है. रेप पीड़िता के परिजनों को समझौता न करने पर धमकी देने के मामले में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, के साथ जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
Also Read: गृह मंत्रालय ने BSF चीफ को पद से हटाया, स्पेशल DG पर भी बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला
रेप पीड़िता की मां ने CM Yogi से की मुलाकात
वहीं इस पूरे मामले में शुक्रवार 2 अगस्त को राजधानी लखनऊ में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान समेत अन्य सभी आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद अब थाना इंचार्ज के साथ चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ है. प्रशासन ने आरोपी की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है.