उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इससे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संक्रमित होने की खबर आयी. अब योगी भी संक्रमित हो गये हैं. संक्रमण का विस्तार बढ़ रहा है दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
योगी आदित्यनाथ ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक ट्वीट कर जानकारी दी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, शुरुआत में लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह पालन कर रहा हूं. उन्होंने अपने काम को लेकर भी कहा, मैं सारे काम वर्जुअल माध्यम से पूरा करूंगा.
Also Read: क्या वैक्सीन लेने के बाद बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा? इजरायल में वैज्ञानिकों ने किया शोध
कल ही यूपी के मुख्यमंत्री दफ्तर तक संक्रमण के पहुंचने की खबर आ रही थी. योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था. मुख्यमंत्री दफ्तर में कुछ अधिकारी संक्रमित पाये गये थे.
Also Read: पुलिस वैन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, प्रसव पीड़ा की वजह से रास्ते में हो गयी थी बेहोश
इसकी जानकारी भी उन्होंने टि्वटर पर दी थी जिसमें लिखा था मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. अधिकारी मेरे संपर्क में थे. एहतियात के तौर पर मैं आइसोलेट हो गया हूं.