Shraddha Murder:यूपी के डिप्टी सीएम का कांग्रेस से सवाल, श्रद्धा हत्याकांड पर क्यों चुप है प्रियंका गांधी
Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बताते चलें कि श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
Shraddha Murder Case: मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रद्धा हत्या मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बताते चलें कि श्रद्धा हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की टीम हर मुमकिन कोशिश कर आरोपी आफताब के खिलाफ सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है.
प्रियंका गांधी क्यों चुप है?
इन सबके बीच, गुजरात के सूरत पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं ‘बेटी हूं लड़ सकती हूं.’ लेकिन, इस घटना पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला है. वह चुप क्यों है? क्योंकि, यहां कुछ बोलने से उनका वोट बैंक खतरे में पड़ जाएगा.
Surat, Gujarat | Congress' Priyanka Gandhi says 'beti hun lad sakti hun' but has not spoken a word on this incident. Why is she silent? Because speaking something here would jeopardize their vote banks: UP Dy CM KP Maurya on Shraddha murder case pic.twitter.com/ttK5JcfmYc
— ANI (@ANI) November 20, 2022
श्रद्धा मर्डर केस आज की बेटियों के लिए एक सीख
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने श्रद्धा हत्याकांड (shraddha walker murder case) पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आफताब एक राक्षस है. उसने जो काम उसने किया है वो इंसान नहीं कर सकता है. ये सब सुन कर रूह कांप जाती है. उन्होंने कहा कि श्रद्धा मर्डर केस आज की बेटियों के लिए एक सीख है, कैसे ऐसे दरिंदों से बच कर रहना है, जागरूक रहना है ताकि कोई उन्हें शिकार ना बना सके.
ऐसे हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे जघन्य हत्याकांड को रोकने और हत्यारों को सजा दिलाने के लिए जी कदम सरकार को और से उठाने चाहिए वे सभी हम उठाएंगे. उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ऐसे मामलों में हत्यारों को जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.