UP Chunav 2022: देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो ! नेता कर रहे हैं मतदान करने की अपील

UP Chunav 2022: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो !

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 9:23 AM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सुबह सात बजे से जारी है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा. इधर नेता लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने का अनुरोध किया है.

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को हो रहे पहले चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोट डालने की अपील की

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो! इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.

Up chunav 2022: देश को हर डर से आज़ाद करो- बाहर आओ, वोट करो! नेता कर रहे हैं मतदान करने की अपील 2
सीएम योगी का ट्वीट

सीएम योगी ने ट्वीट किया कि आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश की महान जनता ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनते देखा है; यहां प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने वाली सुशासन की सरकार को देखा है. आज आपके पास राज्य की प्रगति, समृद्धि और खुशहाली बनाए रखने का सुनहरा अवसर है। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ, अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

Also Read: UP Election 2022 Voting Live: किठौर में मतदान में देरी से सपा नाराज, मतदान अधिकारी पर लगाए आरोप अमित शाह का ट्वीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.

कहां हो रहा है मतदान

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले मतदान का आज पहला चरण आरंभ हो गया है. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें शामली, मेरठ, हापुड, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और मथुरा जिले की सीटें शामिल हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version