उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उप चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को आयेंगे लेकिन चुनाव खत्म होते ही अनुमान आने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सात सीटों पर चुनाव प्रचार किया. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज वादी पार्टी को दिग्गज नेताओं ने भी प्रचार किया. परिणाम 10 नवंबर को आयेंगे लेकिन एग्जिट पोल आने लगे हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप के लिए एक्सिस माई इंडिया ने एग्जिट पोल किया है. इसके आंकड़े भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नतीजों में भाजपा बढ़त बना रही है. यहां भाजपा को 37 प्रतिशत तथा समाजवादी पार्टी को 27 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. मतलब भाजपा को 5-6 सीट तथा समाजवादी पार्टी को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है.
Also Read: US Presidential Elections 2020 : ट्रंप ने हार नहीं मानी और व्हाइट हाउस छोड़ने से इनकार किया तो …
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में कुल 53.62 फीसद मतदान हुआ. साल 2017 के चुनाव में सात सीटों पर 63.90 फीसद वोटिंग हुई थी. यानि पिछले आम चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में लगभग 12.63 फीसद कम वोट पड़े.
उपचुनाव अमरोहा की नौगावां सादात, बुलंदशहर की बुलंदशहर, फीरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया की देवरिया व जौनपुर की मल्हनी सीट पर हुआ.
इन सात सीटों के लिए कुल 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. मतदान के लिए 1754 पोलिंग सेंटर और 3655 पोलिंग स्टेशन बनाये गये थे.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak