कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामलों के लिए तैयार नहीं थी यूपी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने मानी कमी
स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार को यह उम्मीद नहीं थी कि अचानक से कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामले सामने आ जायेंगे. न्यूज वेबसाइट आजतक पर चल रही खबर के अनुसार उन्होंने यह स्वीकार किया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ने के पीछे सरकार की लापरवाही है. ये हम नहीं कह रहे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एक बयान में यह माना है कि हम इतने संक्रमण की संख्या के लिए तैयार नहीं थे.
स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार को यह उम्मीद नहीं थी कि अचानक से कोरोना संक्रमण के इतने ज्यादा मामले सामने आ जायेंगे. न्यूज वेबसाइट आजतक पर चल रही खबर के अनुसार उन्होंने यह स्वीकार किया है.
Also Read:
अब जज भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम, सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसद कर्मचारी कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को भी इसके लिए दोष दिया उन्होंने कहा, संक्रमम के मामलों की संख्या इतनी तभी बढ़ी है जब लोगों ने संक्रमण को गंभीरता से लान छोड़ दिया, उनकी लापरवाही की वजह से मामले बढ़ते जा रहा हैं. सरकार सख्त प्रतिबंध लगा रही है. इस पर बात पर फोकस कर रही है कि मामले और ना बढ़ें.
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिये ज्यादा से ज्यादा मामलों की पहचान कर रही है. यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हमने टेस्ट की स्पीड भी बढ़ा दी है. अस्पताल में भी बिस्तरों की संख्या बढ़ायी गयी है. अचानक बढ़ रहे मामलों को उन्होंने प्रवासी मजदूरों से भी जोड़ा उन्होंने कहा, होली और फसल कटाई का वक्त है ऐसे में बाहर काम करने वाले ज्यादातर लोग अपने घर लौटते हैं. ये भी संक्रमण के बढ़ने का एक बड़ा कारण है
Also Read: कश्मीर में मस्जिद को सुरक्षा कवच की तरह इस्तेमाल करते हैं आतंकी, कश्मीर के आईजीपी ने जताया विरोध
उत्तर प्रेदश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार अपना रिकार्ड तोड़ रहे हैं. पूरे प्रदेश में 75 जिलों में संक्रमण का मामला सामने आया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 15353 मामले सामने आये हैं. सबसे ज्यादा मामले लखनऊ से आये हैं यहां 4444 कोरोना संक्रमित मिले हैं.