UP News: कौशांबी में एक शादी समारोह के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया, जब पुलिस ने केवल आधार कार्ड देखकर कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, बाद में जब दुल्हन की मार्कशीट देखी गई, तो दूल्हा गुस्से में आ गया और शादी करने से मना कर दिया. नतीजतन, बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई. बताया जा रहा है कि यह शादी एक बिचौलिए द्वारा 80 हजार रुपये में तय की गई थी. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
पश्चिमशरीरा क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात एक विवाह समारोह में तब हंगामा हो गया जब दूल्हे ने दुल्हन को नाबालिग पाया. इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ और पंचायत की घंटों चली बातचीत के बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई. सूचना मिलने पर अषाढ़ा चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि यह शादी एक बिचौलिए द्वारा तय कराई गई थी.
इसे भी पढ़ें: SIP से क्यों बेहतर है SWP, स्मार्ट निवेश से बने करोड़पति, जानिए कैसे?
यह घटना पश्चिमशरीरा क्षेत्र के एक गांव की है, जहां सोमवार रात हरियाणा के पानीपत से एक बारात आई थी. बारात का स्वागत हो रहा था और द्वार पूजा की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया कि नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का आधार कार्ड देखकर उसे बालिग मान लिया, जिसके बाद पुलिस ने अन्य दस्तावेज देखने की जरूरत नहीं समझी और वहां से चली गई.
इसे भी पढ़ें: High Court: ससुर की प्रॉपर्टी में दामाद का कितना अधिकार?
बाद में जब कुछ सम्मानित लोग पहुंचे तो उन्होंने लड़की की मार्कशीट देखी, जिसमें उसकी उम्र कम निकली. यह देखकर दूल्हा गुस्से में आ गया. दूल्हे का कहना था कि उसे लड़की की बड़ी बहन को दिखाया गया था, लेकिन अब उसकी छोटी बहन से शादी कराई जा रही है. इस बात से नाराज़ होकर दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. पंचायत में घंटों चर्चा के बाद भी कोई हल नहीं निकला, और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई. दूल्हे ने बताया कि यह शादी सरायअकिल क्षेत्र के किनार गांव के एक बिचौलिए ने 80 हजार रुपये में तय कराई थी.
इसे भी पढ़ें: Video Viral: नदी में गिरी दुल्हन और देखता रहा दूल्हा