UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने 50,000 रुपये के इनामी बदमाश नईम उर्फ जमील को एनकाउंटर में मार गिराया. नईम ने अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी, जिसमें पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल थीं. यह घटना 9 जनवरी को मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में हुई थी, जब घर से पांच शव बरामद हुए. पुलिस जांच में पता चला कि नईम ने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गया था.
मृतकों में मोइन (पति), असमा (पत्नी), और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) शामिल थीं. पुलिस को शवों की बरामदगी के दौरान तीन बच्चियों के शव बेड बॉक्स से और एक बच्ची का शव बोरी में मिला. घटना के बाद नईम लगातार भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई स्थानों पर छिपता रहा.
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में टॉयलेट के पानी से बनाई चाय? देखें वीडियो
पुलिस ने नईम की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया. लंबे समय तक पीछा करने के बाद मेरठ पुलिस ने उसे घेरकर एनकाउंटर में मार गिराया. नईम के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी, और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे.
नईम का आपराधिक इतिहास लंबा था, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या और चोरी के कई मामले शामिल थे. इन मामलों में वह फरार चल रहा था. मेरठ पुलिस के इस ऑपरेशन ने इलाके में बड़ी राहत दी, जहां इस जघन्य अपराध ने सभी को झकझोर दिया था.
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने मेक्सिको सीमा पर 1500 जवान किए तैनात, जानिए क्यों?