Weather Today: 1-2-3-4-5 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

UP Weather Forecast: राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के ने सितंबर के पहले सप्ताह लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. वहीं IMD ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | September 1, 2024 7:59 AM

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम (Aaj Ka Mausam) का मिजाज काफी अजीब हो गया है. कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बादल, लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मौसम (Kal Ka Mausam) में यह बदलाव क्यों हो रहा है और यह स्थिति कब तक जारी रहेगी. अगस्त महीने में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन पिछले दो दिनों से तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है.

इसे भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क को ब्राजील के जज ने सिखाया ऐसा सबक, जीवन भर रखेंगे याद

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) इसी तरह अस्थिर रहेगा. कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि धूप और उमस भी बनी रहेगी. IMD के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा, वहीं आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, वहीं कुछ जिलों और इलाको में बारिश हो सकती है. इसी के साथ भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather today: 1-2-3-4-5 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 3

यूपी में कहां-कहां होगी बारिश? (UP RAIN)

मौसम विभाग (Weather Department) की जानकारी के मुताबिक, आज और कल यानी 1 और 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में बारिश (Rain) की संभावना है. इसमें नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट जैसे जिलों में बारिश हो सकती है.

Weather today: 1-2-3-4-5 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 4

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: सितंबर में 9 दिन छुट्टियां, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में 3 और 4 सितंबर को बारिश (Weather Today)

इसके अलावा 3 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 3 से 5 सितंबर के दौरान भी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं. इस बीच प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, भदोही, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, बुलंदशहर, रामपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में Vedanta का बहुत बड़ा ऐलान, 1 लाख करोड़ का करेगी निवेश

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rainfall Alert)

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: Karnataka: क्या CM पद छोड़ देंगे सिद्धारमैया? कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा संकेत, जानें पूरा मामला 

Next Article

Exit mobile version