10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Check Aadhaar : क्या आपने हाल में अपडेट किया है आधार, इस टॉल फ्री नंबर पर फोन कर चेक करें स्टेटस

अगर आपने अपना आधार (Aadhaar) हाल ही में अपडेट किया है तो तो आप 1947 पर कॉल करें और अपना स्टेट‌स (status ) चेक कर लें. इसके लिए आपने अपडेट करते वक्त जो एक्लॉजमेंट स्लीप ( acknowledgement slip ) या यूआरएन हैंडी (URN handy) प्राप्त किया हो उसे साथ रखें और उसके जरिये अपना डिटेल बतायें.

  • स्टेटस पता करने के लिए डॉयल करें ये नंबर

  • ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

  • 35 सर्विस मोबाइल पर उपलब्ध

आधार आज की सबसे बड़ी जरूरत है, इसके बिना रोजमर्रा के काम भी आसानी से संपन्न नहीं हो पाते हैं. यही वजह है कि सरकार ने आधार बनवाने और इसमें किसी भी तरह के अपडेट यानी नाम, पता या फोन नंबर को बदलने की प्रक्रिया बहुत ही सहज बना दी है. हाल ही में आधार (UIDAI) के ट्‌विटर एकाउंट से एक नंबर की जानकारी दी गयी, जिसपर फोन करके आप अपने अपडेट का स्टेट्‌स चेक कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं क्या है प्रक्रिया और वह नंबर:-

स्टेटस पता करने के लिए डॉयल करें ये नंबर

अगर आपने अपना आधार हाल ही में अपडेट किया है तो तो आप 1947 पर कॉल करें और अपना स्टेट्‌स चेक कर लें. इसके लिए आपने अपडेट करते वक्त जो एक्लॉजमेंट स्लीप या यूआरएन हैंडी प्राप्त किया हो उसे साथ रखें और उसके जरिये अपना डिटेल बतायें.

ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

फोन के अलावा आप चाहें तो अपने स्टेट्‌स को ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईआईडी ((Enrolment ID) की जरूरत होगी. इसमें 14 डिजिट का इनरॉलमेंट नंबर होता है, साथ ही इसमें डेट और टाइम का भी 14 डिजिट का नंबर अंकित होता है जब आपने इनरॉलमेंट कराया हो.

Also Read: Chamoli Tragedy: अलकनंदा नदी में पानी के बहाव ने बढ़ाई मुसीबत, राहत और बचाव कार्य रुका

इन 28 अंक से आपका इनरॉलमेंट नंबर बनता है जिसके जरिये आप अपना स्टेट्‌स चेक कर सकते हैं. बस आपको https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar लॉग इन करना होगा.

गौरतलब है कि आधार अपनी 35 सर्विस मोबाइल पर उपलब्ध कराता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन के जरिये प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें डाउनलोड ई-आधार, अपडेट स्टेट्‌स सहित कई सुविधाएं शामिल हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें