21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPSC Protest : छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण, सपा-कांग्रेस हुई बीजेपी सरकार पर हमलावर

UPPSC Protest: ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा को लेकर यूपीपीएससी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. लाठी चार्ज को लेकर कांग्रेस और सपा ने बीजेपी सरकार पर हमला किया है.

UPPSC Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा ‘पीसीएस प्री’ और ‘आरओ एआरओ’ की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है. आयोग ने कहा है कि परीक्षाओं की शुचिता और अभ्यर्थियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है. मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

बीजेपी युवाओं की आवाज को दबाती है : जयराम रमेश

रमेश ने आगे लिखा- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे छात्रों की बातों को ध्यान से सुनने की जरूरत है. यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी युवाओं की आवाज को इस तरह से दबाने की कोशिश कर रही है. इससे पहले भी नौकरी की मांग करने या भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन करने पर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया जा चुका है. कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय गारंटी के तहत युवाओं की इन्हीं समस्याओं को समझते हुए ठोस पहल करने की बात कही थी. इसके तहत हमने 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति और नौकरी कैलेंडर के माध्यम से समयबद्ध भर्ती समेत 5 वादे किए थे.

Read Also : UPPSC Protest: RO ARO और UPPSC Pre परीक्षा पर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, जानें क्या है मामला

छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय : अखिलेश यादव

प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार से लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो अभी भी जारी है. दिन ढलने के साथ हजारों की संख्या में छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता का प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हुआ माहौल! आज यूपी के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है…नौकरी बीजेपी के एजेंडे में है ही नहीं…छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें