ससंद में बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. दरअसल, बीजेपी जहां राहुल गांधी के लंदन में दिये गये बयान को लेकर माफी की मांग पर अड़ी है, वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अदाणी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की जेपीसी जांच की मांग कर रहे है.
JPC जांच को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है जिसे लेकर आज सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने कार्यालय में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. राहुल गांधी के बयान पर जहां बीजेपी हमलावर है तो वहीं कांग्रेस भी डिफेंसिव मूड में नजर नहीं आ रही. ऐसी स्थिति में आज सत्र भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है.
कल संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू होते ही दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर खूब हंगामा हुआ. भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के बयानों को देश का अपमान करार दिया और उनसे माफी मांगने का कहा, वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए भाजपा पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे के आरोप लगाए. हंगामे के चलते संसद की कार्रवाई दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. वहीं राज्यसभा में सदन के नेता और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी जमीन पर भारतवासियों और सदन का अपमान किया है. भारत में वाक स्वतंत्रता है और संसद में सभी अपनी बात रखते हैं. उन्हें भारत के ऊपर इस प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए.
वहीं सत्तापक्ष के हमलों पर प्रहार पर करते हुए कांग्रेस ने कहा कि, जो लोग भारतीय लोकतंत्र को कुचल रहे हैं, वही इसे बचाने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत इन पर फिट बैठती है.