नयी दिल्ली : लोकसभा में पीएम केयर्स फंड की खूब चर्चा हुई. इस पर उठे सवाल जवाब के बीच टिप्पणी कुछ इस तरह बढी की हंगामा हो गया कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विवाद इतना बढ़ा की अंत में माफी मांगनी पड़ी इसके बावजूद भी मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
लोकसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने पीएम केयर्स फंड पर सवाल खड़ा किया.केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर इस पर जवाब देने के लिए खड़े हुए. अपने जवाब में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा यह वैसा ही है जैसे ईवीएम का विरोध शुरू हुआ था. जन-धन, नोटबंदी, तीन तलाक और जीएसटी का विरोध हुआ था. इन्हें हर योजना बुरी लगती है सच तो यह है कि इनके इरादे ही गलत है.
I had no intent to hurt the sentiments of anybody. Agar kisi ko thes pahunchi hai, to mujhe bhi is baat ki peeda hai: Union Minister Anurag Thakur in Lok Sabha https://t.co/ybgAcNoEAB pic.twitter.com/H4BXwykKgv
— ANI (@ANI) September 18, 2020
अनुराग ठाकुर ने कहा, पीएम केयर्स फंड जनता द्वारा जनता के हित के लिए बनाया गया है. आप लोगों ने ट्रस्ट ऑफ गांधी फैमिली बनाया है. नेहरु और सोनिया गांधी पीएम नेशनल रिलीफ फंड के सदस्य हैं इन लोगों को इस पर चर्चा करनी चाहिए. इनता ही नहीं उन्होंने धानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष का लाभ लेने वाले लोगों के नाम उजागर करने की धमकी दी.
उनके इस बयान पर हंगामा हो गया. अनुराग ठाकुर आगे कहा. नेहरु जी ने 1948 में एक शाही आदेश की तरह प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष बनाने का आदेश दिया. उस वक्त से लेकर अबतक पंजीकरण नहीं कराया गया. इसे एफसीआर की मंजूरी कैसे मिल गयी ? ठाकुर ने आगे कहा कि PM-CARES फंड एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जिसे भारत के लोगों के लिए स्थापित किया गया है.
Also Read: छह सालों में 45 फीसद बढ़ी मेडिकल कॉलेज की संख्या
अनुराग ठाकुर के इस बयान पर विरोध तो साथ ही लोकसभा अध्यक्ष पर भी सांसदों ने भेदभाव का आरोप लगा दिया गया. नेहरू गांधी परिवार को लेकर अनुराठ ठाकुर की टिप्पणी पर कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया.लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आसन के कहने के बाद भी अगर सदस्य नहीं मानते हैं तब मैं इस तरह से सदन चलाने का न आदी हूं और न चलाऊंगा. सभी सदस्य आचार संहिता बनाये रखें.’’ मामला बढ़ता देखकर अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा, मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आह्त करना नहीं था. अगर किसी को ठेस पहुंची तो मुझे भी इसकी पीड़ा है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak