Loading election data...

हिरासत में किशोर की मौत पर बंगाल में हंगामा, भाजपा का 12 घंटे मल्लारपुर बंद, मृतक के पिता बोले, हम तृणमूल समर्थक

पश्चिम बंगाल में हिरासत में किशोर की मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मल्लारपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को लोगों ने मल्लारपुर थाना में जमकर हंगामा किया था. आक्रोशित भीड़ ने थाना पर हमला भी कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2020 3:11 PM
an image

कोलकाता/सूरी: पश्चिम बंगाल में हिरासत में किशोर की मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मल्लारपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को लोगों ने मल्लारपुर थाना में जमकर हंगामा किया था. आक्रोशित भीड़ ने थाना पर हमला भी कर दिया था.

गुरुवार की देर रात 15 साल के एक किशोर की हिरासत में मौत के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस थाना पर हमला कर दिया था. मामला पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला का है. इसके बाद भाजपा ने मल्लारपुर इलाके में शनिवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान कर दिया.

पुलिस का दावा है कि किशोर का शव गुरुवार की रात मल्लारपुर थाना के शौचालय में लटका मिला था, जबकि भाजपा का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की, क्योंकि उसके माता-पिता भाजपा के समर्थक हैं. हालांकि, किशोर के पिता का कहना है कि वह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थक हैं और उनके बेटे ने आत्महत्या की है.

Also Read: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021ः रद्द हुई जेपी नड्डा की बंगाल यात्रा, अमित शाह 5-6 नवंबर को आयेंगे कोलकाता

पुलिस ने कहा है कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है. किशोर का पोस्टमार्टम कराने के बाद कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच तारापीठ श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. भाजपा और किशोर के कुछ पड़ोसियों का दावा है कि कुछ दिन पहले पुलिस उसे उठाकर ले गयी थी.

वहीं, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा है कि चोरी के आरोप में गुरुवार दोपहर उसे हिरासत में लिया गया था और उसे मल्लारपुर थाने के अलग सुरक्षित कक्ष में रखा गया था. अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार की रात करीब 9:25 बजे वह शौचालय में गया और फांसी लगा ली.’

भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य इकाई के अध्यक्ष तथा विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठ गये और प्रभारी अधिकारी के इस्तीफे की मांग करने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर विरोध करते हुए टायर भी जलाये.

Also Read: ड्रॉपआउट रोकने में पश्चिम बंगाल नंबर वन, तृणमूल कांग्रेस का दावा

सौमित्र खान ने कहा, ‘हमने शनिवार को मल्लारपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. अगर दोषियों को सजा नहीं मिली, तो हम राज्यव्यापी बंद बुलायेंगे.’ इससे पहले दिन में, गुस्साये स्थानीय लोगों ने थाने पर हमला करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर पथराव किया.

किशोर के पिता बोले : बेटे ने आत्महत्या की

उधर, किशोर के पिता ने कहा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या की है और वह किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं चाहते. मृतक के पिता ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं टीएमसी का समर्थक हूं. विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर हमें लगता है कि चोरी के आरोप में हिरासत में लिये गये मेरे बेटे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हमने पुलिस में शिकायत नहीं दी है.’

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version