Loading election data...

राहुल गांधी के बयान पर बवाल, माफी पर अड़ी बीजेपी, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद एआर चौधरी ने कहा, आए दिन सत्ता पक्ष के नेता संसद की कार्यवाही बाधित करते हैं लेकिन इसका दोष विपक्ष पर मढ़ देते हैं. कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर एक साजिश के तहत वे राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 16, 2023 11:45 AM
an image

लंदन यात्रा पर राहुल गांधी के बयान को लेकर भारी बवाल हो रहा है. बीजेपी जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से माफी की मांग पर अड़ी हुई है, वहीं कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर राहुल गांधी की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है.

कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश

कांग्रेस सांसद एआर चौधरी ने कहा, आए दिन सत्ता पक्ष के नेता संसद की कार्यवाही बाधित करते हैं लेकिन इसका दोष विपक्ष पर मढ़ देते हैं. कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर एक साजिश के तहत वे राहुल गांधी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर मोदी सरकार में हिम्मत है तो राहुल गांधी के भाषण पर संसद में बहस की इजाजत दे. हम साबित करेंगे कि कौन देश के खिलाफ है. यह राहुल गांधी नहीं, यह मोदी सरकार है.

माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं : खरगे

राहुल गांधी के लंदन भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, यह उनकी साजिश है कि संसद नहीं चलने दी जाए और अडानी मामले में जेपीसी जांच की हमारी मांग को नजरअंदाज किया जाए. वे बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. इससे पहले कई मौकों पर मोदी जी विदेशों में भारत के खिलाफ बोल चुके हैं. माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है.

Also Read: राहुल गांधी के बचाव में उतरे कपिल सिब्बल, कहा- देश या विदेश में सरकार की आलोचना करना नागरिकों का अधिकार

भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलते हैं राहुल गांधी: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत विरोधी ताकतों की भाषा बोलने का आरोप लगाया और कहा कि देश ने उन्हें खारिज कर दिया है, इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें विदेशी भूमि पर लोकतंत्र का अपमान करने का अधिकार मिल गया. केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अगर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तो भाजपा ना चुप बैठेगी और ना ही उन्हें माफ करेगी.

राहुल गांधी ने लंदन में क्या दिया था बयान

पिछले दिनों लंदन यात्रा पर गए राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर ‘बर्बर हमले’ हो रहे हैं. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि देश की संस्थाओं पर व्यापक हमला हो रहा है.

Exit mobile version