यूपीएससी ने आज यह जानकारी दी है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2021 की परीक्षा के लिए महिला उम्मीदवार आवदेन कर सकें इसके लिए एक एप्लीकेशन विंडो आयोग ने खोला है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आयोग ने यह आदेश महिला उम्मीदवारों के लिए जारी किया है. आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, 2021 की परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर सिर्फ अविवाहित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की व्यवस्था करने का फैसला किया है, जो राष्ट्रीयता, आयु, शैक्षणिक योग्यता आदि मापदंडों पर खरी उतरती हैं.
Also Read: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 10 की मौत, आवागमन बाधित
आयोग ने कहा है कि महिला उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंड तथा रिक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी रक्षा मंत्रालय से मिलने के बाद दी जाएगी. अविवाहित महिला उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट पर 24 सितंबर से आठ अक्टूबर शाम छह बजे तक आवेदन कर सकती हैं.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. यह परीक्षा 14 नवंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को लैंगिक समानता को आधार बनाते हुए योग्य महिला उम्मीदवारों को नवंबर में एनडीए की परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी थी.
सरकार की ओर से कहा गया था कि महिलाएं अगले साल अप्रैल-मई में प्रवेश परीक्षा में बैठ सकती हैं और जनवरी 2023 में अकादमी में शामिल हो सकती हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद जिन महिलाओं में परीक्षा में शामिल होने की आकांक्षा जागी है उन्हें क्या कहा जायेगा, इसलिए आप इसी वर्ष महिलाओं के परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था करवायें.
पीठ ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को रक्षा मंत्रालय (MoD) के साथ परामर्श के बाद NDA प्रवेश परीक्षा के लिए एक संशोधित अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया.
Posted By : Rajneesh Anand