UPSC Aspirant Student Death in Delhi: राजधानी दिल्ली में शनिवार 27 जुलाई की शाम को दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया. जिसके कारण 2 लड़कियों और एक लड़के समेत तीन छात्रों की मौत हो गई. कोचिंग संस्थान दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में स्थित है. वहीं आज संसद के मानसून सत्र में इस मुद्दे पर हंगामे के आसार है. इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले तीनों छात्र केरल, यूपी और बिहार के हैं.
Also Read: WhatsApp क्या भारत में होगा बंद? संसद में सूचना मंत्री ने दिया ये जवाब
दिल्ली में सील हुए 13 कोचिंग सेंटर के बेंसमेंट
दिल्ली में तीन छात्रों के दुखद मौत के बाद दिल्ली MCD ने 13 कोचिंग सेंटर के अवैध बेंसमेंट को सील कर दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं संसद में आज विपक्ष इस मुद्दे को उठा सकती है. मृतक छात्रों की पहचान यूपी की रहने वाली 25 वर्षीय श्रेया यादव, बिहार की 25 वर्षीय तान्या सोनी और केरल के 28 वर्षीय नेविन डाल्विन के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है.