यूपीएससी ने आज 2022 सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन टाॅपर बनी हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में लड़कियों का डंका बजा है और संभवत: पहली बार टाॅप चार में सभी महिलाएं हैं. स्मृति मिश्रा चौथे और मयूर हजारिका पांचवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
आज जारी यूपीएससी के परिणाम के अनुसार कुल 933 कैंडिडेट सफल हुए हैं जिनमें से 345 जेनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी 263, एससी 154 और एसटी 72 कैटेगरी से सफल घोषित हुए हैं. रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें.
यूपीएसी की लिखित परीक्षा सितंबर महीने में हुई थी और इंटरव्यू इस साल जनवरी से मई के बीच हुए थे. इस परीक्षा के माध्यम से आईएएस के लिए कुल 180, आईपीएस के लिए 200, आईएफएस के लिए 38 लोगों का चयन हुआ है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य पदों के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए UPSC तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार (व्यक्तित्व परीक्षण) में आयोजित करता है.सेलेक्शन के तीन चरणों के बाद इन सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. इनमें से 345 जेनरल के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 एसटी उम्मीदवार हैं.
1.इशिता किशोर
2. गरिमा लोहिया
3. उमा हरति एन
4. स्मृति मिश्रा
5. मयूर हजारिका
6. गहना नव्या जेम्स
7. वसीम अहमद भट
8. अनिरुद्ध यादव
9. कनिका गोयल
10. राहुल श्रीवास्तव.
11 परसंजीत कौर.
12. अभिनव सिवाच
13. विदुषी सिंह
14. कृतिका गोयल
15. स्वाति शर्मा
16. शिशिर कुमार सिंह
17. अविनाश कुमार
18. सिद्धार्थ शुक्ला
19. लघिमा तिवारी
20. अनुष्का शर्मा
आयोग ने कुल 933 उम्मीदवारों (613 पुरुष और 320 महिलाएं) के नाम की सिफारिश की. इशिता किशोर (रोल नंबर 5809986) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2022 में पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और इंटरनेशनल रिलेशंस के साथ परीक्षा पास की. उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) में स्नातक किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से कामर्स में स्नातक गरिमा लोहिया (रोल नंबर 1506175) ने वैकल्पिक विषय के रूप में कॉमर्स और एकाउंटिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. उमा हरथी एन (रोल नंबर 1019872), आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (बीटेक) हैं. वह तीसरे स्थान पर रहीं. स्मृति मिश्रा (रोल नंबर 0858695), मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक (बीएससी) हैं . वह चौथे स्थान पर रहीं. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 14 महिलाएं और 11 पुरुष शामिल हैं.