13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC Civil Services 2020 Results: सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट जारी, शुभम कुमार और जागृति अवस्थी टॉपर

UPSC Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा,2020 के लिखित भाग तथा अ‍गस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किये.

नयी दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services 2020 Results) जारी कर दिया गया है. 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इन्हें नियुक्त करने की अनुशंसा कर दी है. पुरुष वर्ग में शुभम कुमार और महिला वर्ग में जागृति अवस्थी ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये हैं. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘क’ तथा ग्रुप ‘ख’ में नियुक्त किया जायेगा.

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा,2020 के लिखित भाग तथा अ‍गस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर शुक्रवार को परीक्षा परिणाम (UPSC Civil Services 2020 Results) जारी किये.

सामान्य वर्ग के 263 उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services 2020 Results) में सफलता मिली है, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े 86 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है. अन्य पिछड़ा वर्ग के 229, अनुसूचित जाति के 122 और अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार सिविल सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. सफल अभ्यर्थियों में 25 नि:शक्त शामिल हैं. इनमें से 7 ऑर्थोपेडिकली हैंडीकैप, 4 नेत्रहीन, 10 श्रवणहीन और 4 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनमें कई नि:शक्तता थी.

सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services 2020 Results) में टॉप करने वाले शुभम कुमार आईआईटी बंबई से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर चुके हैं. जागृति अवस्थी सेकेंड टॉपर हैं. महिलाओं के वर्ग में जागृति टॉपर हैं. जागृति ने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है.

180 IAS, 36 IFS, 200 IPS अधिकारी

यूपपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक 180 उम्मीदवारों को आईएएस में नियुक्ति मिलेगी, जबकि 36 को आईएफएस में, 200 को आईपीएस में, 302 को सेंट्रल सर्विसेज ग्रेड ए में और 118 को ग्रेड बी में नियुक्ति दी जायेगी.

कुल 180 आईएएस अफसरों में 72 सामान्य वर्ग से होंगे, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से 18, ओबीसी के 49, एससी के 28 और एसटी वर्ग से 13 आईएएस अधिकारी चुने गये हैं.

आईएफएस अधिकारियों की बात करें, तो 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 3 ईडब्ल्यूएस, 10 ओबीसी, 5 एससी और 3 एसटी वर्ग से. 200 आईपीएस में सबसे ज्यादा 80 सामान्य वर्ग से हैं. 20 ईडब्ल्यूएस, 55 ओबीसी, 30 एससी और 15 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार चयनित हुए हैं.

UPSC ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का परिणाम दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष लंबित रिट याचिका (सी) संख्या 5153/2020 और 7351/2020 के परिणाम के अधीन होगा.

साथ ही कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के नजदीक एक ‘सुविधा काउंटर’ मौजूद है. उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्टीकरण, व्यक्तिगत रूप से अथवा टेलीफोन नंबर 23385271/23381125/23098543 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच सभी वर्किंग डे में प्राप्त कर सकते हैं.

यहां देखें सिविल सर्विसेज के रिजल्ट

सिविल सर्विसेज के रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है. 15 दिन के भीतर अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें