UPSC Civil Services Prelims 2020: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तिथि की आज घोषणा हो सकती है. यूपीएससी इसकी घोषणा अपनी वेबसाइट upsc.gov.in पर करेगा. इसको लेकर संघ लोक सेवा आयोग एक समीक्षा बैठक कर रहा है. जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा किस तरह ली जाये. इसके साथ ही यूपीएससी अन्य कई परीक्षाओं की तिथि और अधिसूचनाओं पर भी बातचीत कर सकता है.
31 मई को होनी थी परीक्षा : यूपीएससी द्वारा 4 मई को जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि सिविल सेवा प्रीलिम्स 2020 परीक्षा 31 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन इसे कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारन स्थगित कर दिया गया. आयोग ने 20 मई को फिर से स्थिति की समीक्षा करने बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि परीक्षा की अगली तिथि घोषणा से कम से कम 30 दिन पहले उम्मीदवारों को अवगत करा दिया जायेगा.
Also Read: Jio Vs Airtel: 365 दिनों तक मिलेगा 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, कौन ज्यादा फायदेमंद?
उम्मीदवार नई परीक्षा तिथि का कर रहे हैं इंतजार : आँखों में अफसर बनने का सपना लिए लाखों उम्मीदवार नई परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में से एक माना जाता है. आईएस, आईपीएस, आईएफएस ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार नई परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे हैं. लॉकडाउन के चलते उम्मीदवार ऑनलाइन क्लास की मदद से तैयारी में जुटे हैं.
Also Read: RIL Rights Issue Open: रिलायंस के शेयर सस्ते में खरीदने का मौका; 25% अभी दें, बाकी पैसा अगले साल
तीन चरणों में होती है परीक्षा : यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन 12 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी. इसकी परीक्षा 31 मई को आयोजित होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा की तिथि बाधा दी गई. बता दें, संघ लोक सेवा आयोग इन परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा. इस बार यूपीएससी सिविल सेवा में कुल 796 भर्तियां होंगी. इन रिक्तियां में 24 दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं.