संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षार्थी यूपीएसी की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर को देश भर में आयोजित की थी, जिसका परिणाम अभी जारी किया गया है. यूपीएससी ने मात्र 20 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया है.
Also Read: कोरोना के थर्ड वेव की आहट, हिमाचल प्रदेश में 362 बच्चे और 49 स्टाफ संक्रमित
यूपीएसी की प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे 10 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा में सफल परीक्षार्थी सात जनवरी 2022 को आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. उस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand