UPSC Results 2020: केरल की अश्वथी एस ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, कहा- पूरा हुआ 15 साल का सपना
UPSC Results 2020: केरल के तिरुअनंतपुरम में रहने वाले एक मजदूर की बेटी ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की है. उसे देशभर में 481वीं रैंक मिली है.
UPSC Results 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं. पुरुष वर्ग में शुभम कुमार और महिला वर्ग में जागृति अवस्थी ने सबसे ज्यादा अंक हासिल किये हैं. उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘क’ तथा ग्रुप ‘ख’ में नियुक्त किया जायेगा. केरल में एक मजदूर की बेटी ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है. उसे 481वीं रैंक हासिल हुई है.
केरल के तिरुवनंतपुरम में रहने वाले एक मजदूर की बेटी अश्वथी एस (Aswathy S) ने 481वीं रैंक हासिल कर यूपीएससी परीक्षा 2020 पास की है. अश्वथी एस ने बताया कि पिछले 15 साल से सिविल सर्वेंट बनना मेरा सपना था. मेरा सपना एक आईएएस अधिकारी बनने का है, इसलिए मैंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिर से परीक्षा लिखने की योजना बनाई.
Kerala | A construction labourer's daughter from Thiruvananthapuram clears UPSC Exam 2020 by achieving 481 Rank
It was my dream for the last 15 yrs to become a civil servant. My dream is to become an IAS officer, so I planned to write the exam again to achieve my dream: Aswathy S pic.twitter.com/kSBl5fnL8I— ANI (@ANI) September 25, 2021
बता दें, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जनवरी, 2021 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग तथा अगस्त-सितंबर, 2021 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी किये हैं.
सामान्य वर्ग के 263 उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े 86 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है. अन्य पिछड़ा वर्ग के 229, अनुसूचित जाति के 122 और अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार सिविल सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं.
देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं हैं. सफल अभ्यर्थियों में 25 नि:शक्त शामिल हैं. इनमें से 7 ऑर्थोपेडिकली हैंडीकैप, 4 नेत्रहीन, 10 श्रवणहीन और 4 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनमें कई नि:शक्तता थी.
सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले शुभम कुमार आईआईटी बंबई से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर चुके हैं. जागृति अवस्थी सेकेंड टॉपर हैं. महिलाओं के वर्ग में जागृति टॉपर हैं. जागृति ने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई की है. यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक 180 उम्मीदवारों को आईएएस में नियुक्ति मिलेगी, जबकि 36 को आईएफएस में, 200 को आईपीएस में, 302 को सेंट्रल सर्विसेज ग्रेड ए में और 118 को ग्रेड बी में नियुक्ति दी जायेगी.
कुल 180 आईएएस अफसरों में 72 सामान्य वर्ग से होंगे, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से 18, ओबीसी के 49, एससी के 28 और एसटी वर्ग से 13 आईएएस अधिकारी चुने गये हैं. आईएफएस अधिकारियों की बात करें, तो 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 3 ईडब्ल्यूएस, 10 ओबीसी, 5 एससी और 3 एसटी वर्ग से. 200 आईपीएस में सबसे ज्यादा 80 सामान्य वर्ग से हैं. 20 ईडब्ल्यूएस, 55 ओबीसी, 30 एससी और 15 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार चयनित हुए हैं.
Posted By: Achyut Kumar