महिला से बदसलूकी मामला: एयर इंडिया पर DGCA ने लिया एक्शन, 30 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

पेशाब कांड मामले में एयर इंडिया पर DGCS ने एक्शन लिया है. विमानन कंपनी पर डीजीसीए ने 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया है.

By Pritish Sahay | January 20, 2023 2:08 PM

डीजीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया और एआई की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

शंकर मिश्रा पर प्रतिबंध: इससे पहले विमानन कंपनी एअर इंडिया ने उड़ान के दौरान एक महिला सह-यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार माह का यात्रा प्रतिबंध लगाया था. बता दें, बीते साल 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही उड़ान में यह घटना घटी थी. सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ने मिश्रा पर चार माह का उड़ान प्रतिबंध लगा दिया है.

पुलिस में दर्ज कराई गई थी शिकायत: एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि, जब विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली जा रहा था तो यात्रा के बीच में नशे में धुत एक यात्री ने महिला के साथ इस तरह की बदसलूकी की थी.

Also Read: Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, बिना नाम लिए सचिन पायलट को कह दिया बड़ा कोरोना!

बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था आरोपी: इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी से पहले आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. बता दें, आरोपी शंकर मिश्रा ने बीते साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में नशे की हालत में सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version