G20 Summit: पीएम मोदी से मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन, कई मुद्दों पर हुई बात, चंद्रयान-3 व आदित्य मिशन पर दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी 20 समिट में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच गये हैं. राष्ट्रपति बाइडेन अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन से उतरकर स्वागत में खड़े केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से मिले. वहीं भारत पहुंचने के बाद जो बाइडेन ने अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी की बेटी माया को भी बड़े प्यार से गले लगाया.

By Pritish Sahay | September 9, 2023 6:45 AM
an image

G20 summit Joe Biden: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति बाइडन सीधे पीएम आवास के लिए रवाना हो गये, जहां पीएम मोदी के साथ बाइडेन द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बैठक के दौरान, दोनों नेताओं की ओर से जून में प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान लिये गये फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की अपनी यात्रा के दौरान रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.

भारत में जी-20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में बातचीत की. दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा में कई तरह के मुद्दे पर बात की. बातचीत के बाद पीएम ने ट्वीट भी किया. पीएमओ की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया है कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.

अमेरिकी राजदूत की बेटी ने भी किया बाइडेन का स्वागत
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने किया. भारत आगमन के दौरान बाइडेन अपने विशेष विमान एयरफोर्स वन से उतरकर स्वागत में खड़े केंद्रीय मंत्री वीके सिंह से मिले. वहीं भारत पहुंचने के बाद जो बाइडेन ने अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी की बेटी माया को भी बड़े प्यार से गले लगाया. बता दें कि छोटी सी बच्ची माया भी अगवानी के लिए पालम टेक्निकल एरिया के हवाई अड्डे पर मौजूद थी. 

राजघाट जाएंगे पीएम मोदी

गौरतलब है कि कि कल से जी20 की बैठक शुरू हो रही है. कार्यक्रम के लिए सभी विदेशी मेहमान भारत पहुंच चुके हैं. जो बाइडेन जी 20 समिट के बाद वियतनाम के लिए रवाना होंगे. हालांकि वियतनाम जाने से पहले बाइडेन रविवार को राजघाट स्मारक भी जाएंगे. जी-20 समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

राष्ट्रपति बाइडेन ने चंद्रयान-3 और आदित्य मिशन की सफलता पर दी बधाई

राष्ट्रपति बाइडेन ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में चंद्रयान -3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के साथ-साथ भारत के पहले सौर मिशन, आदित्य-एल 1 के सफल प्रक्षेपण पर प्रधान मंत्री मोदी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी.

मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस ने लचीली वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण के लिए अपना समर्थन दोहराया, इस संबंध में माइक्रोचिप टेक्नोलॉजी, इंक की एक बहु-वर्षीय पहल, भारत में अपने अनुसंधान और विकास की उपस्थिति का विस्तार करने के लिए लगभग 300 मिलियन डॉलर का निवेश करने और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइस की घोषणा को ध्यान में रखा. भारत में अनुसंधान, विकास और इंजीनियरिंग संचालन का विस्तार करने के लिए अगले पांच वर्षों में भारत में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करें. नेताओं ने अमेरिकी कंपनियों, माइक्रोन, एलएएम रिसर्च और एप्लाइड मैटेरियल्स द्वारा जून 2023 में की गई घोषणाओं के चल रहे कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया.

Exit mobile version