28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Presidential Election: कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में विशेष पूजा अर्चना

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए मंगलवार को तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव के एक मंदिर में चंदन और हल्दी से विशेष अभिषेक और खास तरह की पूजा-अर्चना की गई.

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस के पैतृक गांव के लोगों ने खास मन्नत भी रखी है. स्थानीय पार्षद अरुलमोझी ने बताया, अगर हैरिस जीतती हैं तो गांव के नेता ‘अन्नदान’ का आयोजन करेंगे. चुनाव के बीच हैरिस के तीन प्रशंसक उनके ननिहाल पहुंचे और प्रार्थना में शामिल हुए. तीन प्रशंसकों में से एक ब्रिटेन से जबकि दो अन्य अमेरिका से यहां थुलसेंद्रपुरम पहुंचे, जिन्हें देखकर स्थानीय लोग हैरान हो गये. वे गांव के बुजुर्गों से मिले और हैरिस की जीत के लिए मंदिर में आयोजित पूजा में भी हिस्सा लिया.

प्रशंसक ने कमला की जीत की उम्मीद जताई

एक प्रशंसक ने कहा, मैं लास वेगास से हूं और क्योंकि मैं भारत में हूं, इसलिए यहां कमला के नाना-नानी के गांव में उनका समर्थन करने आई हूं. प्रशंसक ने कमला की जीत की उम्मीद जताई.

Also Read: Pakistan News : डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं इमरान खान के समर्थक, जानें क्यों

गांववालों में हैरिस के राष्ट्रपति बनने की उम्मीद

गांववालों ने हैरिस के पैतृक गांव में स्थित श्री धर्म संस्था मंदिर में प्रार्थना की और उम्मीद जताई कि वह पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति बनेंगी. थुलसेंद्रपुरम कमला के नाना और पूर्व भारतीय राजनयिक पीवी गोपालन का पैतृक गांव है. कमला की मां श्यामला गोपालन की बेटी थीं.

कमला हैरिस को पहले ही मिली जीत की शुभकामनाएं

अगस्त 2020 में यह गांव उस समय सुर्खियों में आया था जब कमला को उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था और बाद में उसी साल इस गांव में उनकी जीत का जश्न मनाया गया. ग्रामीणों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया है जिसपर कमला की तस्वीर है. इस बैनर पर कमला को जीत के लिए शुभकामनाएं दी गयी हैं. कमला के नाना गोपालन का जन्म इसी गांव में हुआ था. उन्होंने श्री धर्म संस्था मंदिर को करीब एक लाख रुपए का दान दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें