23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America-India VISA को लेकर बड़ी खबर, जानिए लंबित वीजा आवेदनों की संख्या कम करने के लिए अमेरिका ने क्या किया?

लंबित वीजा आवेदनों की संख्या कम करने को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग ने गुपचुप तरीके से राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशें लागू कर दी हैं. राष्ट्रपति आयोग ने पाया कि वीजा साक्षात्कार नियुक्ति में देरी से उन छात्रों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जो अमेरिका में पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं.

अमेरिका ने भारत में लंबित वीजा आवेदनों की संख्या कम करने को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग ने गुपचुप तरीके से राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशें लागू कर दी हैं जिसने भारत में वीजा साक्षात्कार के वास्ते अमेरिकी राजनयिक मिशन खोलने जैसे कदम सुझाए हैं. इनका उद्देश्य भारत में लंबित वीजा आवेदनों की संख्या कम करना है.

VISA के लिए भारत आये सबसे ज्यादा आवेदन

भारत उन कुछ देशों में से एक है जहां कोरोना वायरस से संबंधित यात्रा प्रतिबंध हटाए जाने के बाद अमेरिकी VISA के लिए आवेदनों में बड़ी तेजी देखी गई है.

VISA नहीं मिलने से छात्रों को हो रही परेशनी

राष्ट्रपति आयोग ने पाया कि VISA साक्षात्कार नियुक्ति में देरी से उन छात्रों और उन आगंतुकों के लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिनकी अमेरिका में अध्ययन करने और देश की यात्रा करने की योजना है.

डिजिटल इंटरव्यू की मिलेगी अनुमति

आयोग ने सिफारिश की है कि विदेश विभाग को जहां संभव हो वहां डिजिटल साक्षात्कार की अनुमति देनी चाहिए और दुनिया भर के दूतावासों के कर्मचारियों और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को उन दूतावासों में डिजिटल साक्षात्कार आयोजित करने में मदद करनी चाहिए जहां अधिक संख्या में आवेदन लंबित हैं.

VISA के लिए एडिशनल रिसोर्स का होगा इस्तेमाल 

सिफारिशों में वीजा साक्षात्कारों के लिए भारत के बाहर अमेरिकी राजनयिक मिशन खोलना, अधिक काउंटर की व्यवस्था करना और वीज़ा आवेदनों को संसाधित (Processed) करने के लिए अतिरिक्त संसाधन लगाना शामिल है.

अमेरिकी दूतावास ने 1 लाख अधिक आवेदन संसाधित किए 

भारत में अमेरिकी दूतावास ने जनवरी 2023 में एक लाख से अधिक आवेदन संसाधित (Processed)  किये, जो एक महीने में सबसे अधिक संख्या और जुलाई 2019 के बाद से किसी महीने में सबसे अधिक संख्या है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें