मुंबई से बढ़ेगी UP में विकास की रफ्तार, उत्तर भारत के पहले लखनऊ नगर निगम बॉन्ड ने जुटाये 200 करोड़

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुंबई दौरे पर हैं. यूपी में विकास की नई इबारत लिखने की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मुंबई से कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 11:08 AM
an image

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुंबई दौरे पर हैं. यूपी में विकास की नई इबारत लिखने की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मुंबई से कर दी है. अपने इस दौरे के दौरान बुधवार को उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE में लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की घंटी बजा कर शुभारंभ कर दिया. बता दें कि लखनऊ नगर निगम, उत्तर भारत का पहला म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन है जिसने इस तरह का बॉन्ड जारी किया है.

लखनऊ म्युनिसिपल बॉन्ड की लिस्टिंग सेरेमनी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1997 में नगर निकायों को म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी लेकिन उत्तर भारत में लखनऊ नगर निगम पहला नगर निकाय है जिसके लिए म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए गए हैं. बता दें कि 13 नवंबर को जारी किए गए इस बॉन्ड में लखनऊ नगर निगम में अब तक 200 करोड़ रुपए जुटाए हैं.

Also Read: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक के कार पर पलटने से ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौत

मालूम हो कि म्युनिसिपल या नगर निगम बॉन्ड शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किए जाते हैं. लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है. इस बॉन्ड की सफल लॉन्चिंग से राजधानी लखनऊ को संवारने की तैयारी की जा रही है और इसे देश-विदेश से निवेश जुटाने में भी मदद मिलेगी.

Exit mobile version