Train Accident: उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि यह दुर्घटना गाजियाबाद-मुरादाबाद खण्ड पर अमरोही यार्ड में हुई, जिससे मार्ग पर ट्रेन की आवाजाही बाधित हुई. अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ट्रेन को वैकल्पिक मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ-गाजियाबाद मार्ग से रवाना किया गया है.
गोंडा रेल हादसे से पहले लोको पायलट ने सुनी थी धमाके की आवाज
अमरोहा यार्ड में मालगाड़ी के बेपटरी होने से ट्रेनों की आवाजाही बाधित
गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण यातायात बाधित हुआ. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद के डीआरएम राजकुमार सिंह ने कहा, हम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आकलन कर रहे हैं और जल्द से जल्द यातायात बहाल करना हमारी प्राथमिकता है.