लखनऊ : कुख्यात गैंगस्टर और कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे कल सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. दुबे पर पुलिस ने 5 लाख रूपये का ईनाम रखा था. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद माना जा रहा है कि यूपी पुलिस कई और मोस्ट वांटेड अपराधियों पर शिकंजा कस सकती है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके संकेत दिये थे. यूपी में के दोनों पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई अपराधी मोस्ट वाटेंड की सूची में हैं.
अनिल दुजाना- अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर पश्चिमी यूपी के नोएडा इलाकों में अपराध की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है. दुजाना नोएडा में क्राइम कर अक्सर दिल्ली भाग जाता था, जिसके कारण उसके अपराध का दायरा बढ़ता गया. अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा के दुजाना गांव का रहने वाला है. अनिल दुजाना पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, बलवा, रंगदारी, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और एनएसए जैसे 50 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि वर्तमान में वो यूपी के जेल में बंद है. नोएडा और गाजियाबाद में बिल्डरों प्रॉपर्टी डीलर और उद्यमियों से रंगदारी वसूल करने के लिए अनिल दुजाना कुख्यात है.
अतौर्हमान– अतौर्हमान उर्फ सिकंदर पूर्वांचल का मोस्ट वांटेड अपराधी है. बताया जाता है कि सिकंदर यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी है, सिकंदर पर सीबीआई ने 2 लाख रुपये का ईनाम रखा है. सिकंदर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सिकंदर पर आरोप है कि 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के हत्या में शामिल था.
शाहबुद्दीन- शाहबुद्दीन भी गाजीपुर का रहने वाला है और सीबीआई ने इसके ऊपर भी 2 लाख का ईनाम घोषित कर रखा है. शाहबुद्दीन भी चर्चित कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल था. एक वक्त यह भी खबर उड़ी थी कि शहाबुद्दीन दाऊद इब्राहिम के गैंग में शामिल हो गया है.
गौरी यादव- यूपी पुलिस की सूची में मोस्ट वांटेड अपराधियों में गौरी यादव तीसरे नंबर पर है. गौरी पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा गया है. गौरी एमपी और यूपी के सीमा पर अपना साम्राज्य फैला रखा था. गौरी लवलेश कौली गैंग का है, जिस गैंग का काम बीहड़ इलाकों में अपराध को अंजाम देना होता है.
Also Read: गैंगस्टर विकास दुबे का 34 वर्ष का आतंक खत्म, राजनीतिक सरपरस्ती ने ही बनाया था बड़ा गुंडा
कई और भी है लिस्ट में शामिल- अनिल दुजाना, गौरी यादव, सिकंदर और शहाबुद्दीन के अलावा पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कई और मोस्ट वांटेड अपराधी पुलिस की सूची में लिस्टेड है. इसमें हरीश, शिवा, आफताम आलम इत्यादि प्रमुख नाम है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra