उत्तराखंड के चकराता में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दी जाएगी 2 लाख की मदद
Tragic Accident in Chakrata Uttarakhand उत्तराखंड के चकराता में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Tragic Accident in Chakrata Uttarakhand उत्तराखंड के चकराता में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. पीएमओ की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.
बता दें कि उत्तराखंड के चकराता में रविवार सुबह करीब दस बजे यह हादसा त्यूनी रोड पर हुआ. चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है. बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही बोलेरो रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
An ex-gratia of Rs 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the tragic accident in Chakrata, Uttarakhand. The injured would be given Rs 50,000 each: PMO pic.twitter.com/K2DMjqMDvL
— ANI (@ANI) October 31, 2021
जानकारी के मुताबिक, वाहन में 15 लोग सवार थे. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही. स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में लगे रहे. सूचना पाकर देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए थे. हादसे में बायला निवासी छह साल का बच्चा ऋतिक पुत्र इंद्र सिंह व पिंगुवा निवासी गजेंद्र तोमर पुत्र दल सिंह समेत दो लोग गंभीर घायल हैं.