हरिद्वार में बोले अरविंद केजरीवाल- उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी
Uttarakhand Assembly Election 2022 : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने इस बार नई पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है.
Uttarakhand Assembly Election 2022 : ‘मिशन उत्तराखंड’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. इस क्रम में रविवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि लोग दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों में हुए विकास को देख सकते हैं. ऐसे में उत्तराखंड की जनता ने इस बार नई पार्टी को मौका देने का मन बना लिया है. हम लोगों से बात करेंगे.
People can see the development in Delhi in past few years. So, people of Uttarakhand have made up their minds to give opportunity to a new party this time. We'll speak to the people. We'll hold a press conference today: Delhi CM & AAP national convener Arvind Kejriwal,in Dehradun pic.twitter.com/cPlxorKYOm
— ANI (@ANI) November 21, 2021
अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से कहा कि 2020 के चुनावों में, मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें. चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है. आज मैं आपसे एक मौका देने के लिए कहता हूं, फिर आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे.
In 2020 polls, I had said in Delhi to not vote for me if I hadn't worked. Nobody dares to say this before polls. Today I ask you to give us an opportunity, you'll then stop voting for other parties: Delhi CM-AAP national convener Arvind Kejriwal to auto-taxi drivers in Haridwar pic.twitter.com/vVXbEtuwgm
— ANI (@ANI) November 21, 2021
हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी जिम्मेदारी मेरी है.