Loading election data...

Uttarakhand Election : उत्तराखंड में चुनाव से पहले भाजपा को जोरदार झटका, कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य

Uttarakhand Election : साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले यशपाल आर्य (Yashpal Arya Joins Congress) और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2021 12:24 PM

Uttarakhand Assembly Election : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भाजपा (BJP) को जोरदार झटका लगा है. जी हां…साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले यशपाल आर्य (Yashpal Arya Joins Congress) और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने अपने बेटे नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया. आपको बता दें कि यशपाल उत्तराखंड सरकार ने समाज कल्याण मंत्री व परिवहन मंत्री थे. दोनों नेता पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित राष्ट्रीय महामंत्री-संगठन केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की मौजदूगी में कांग्रेस में शामिल हुए.

कहां से हैं विधायक

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य बाजपुर से विधायक हैं. वहीं उनके बेटे संजीव आर्य पिछली बार नैनीताल विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे. दोनों ने 2017 में कांग्रेस छोड़ दिया था. भाजपा का दामन थमने के बाद पार्टी ने दोनों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी भी बनाया था. पिता और पुत्र भाजपा की उम्मीद पर खरे उतरे थे और जीत भी दर्ज की थी. इसके बाद भाजपा सरकार ने यशपाल आर्य को कैबिनेट मंत्री बनाने का काम किया.

Next Article

Exit mobile version