Loading election data...

Uttarakhand News : उत्तराखंड की पुरानी सरकारों ने सिर्फ प्रदेश को लूटा, हम विकास कर रहे, पीएम मोदी ने कहा

पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यहां के लोगों को बाहर पलायन करना पड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 7:24 PM

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हल्द्वानी में 17,500 करोड़ से अधिक की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, पिथौरागढ़ में एक पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं.

इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की पूर्व की सरकारों ने प्रदेश के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से यहां के लोगों को बाहर पलायन करना पड़ा.

पीएम मोदी ने प्रदेश की गैर भाजपा सरकारों पर यह आरोप लगाया कि इन्हें सिर्फ प्रदेश को लूटने में दिलचस्पी थी. जबकि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए जुटी हुई है. इसी क्रम में आज यहां 17,500 करोड़ से अधिक की 23 परियोजनाओं की शुरुआत हो रही है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लखवाड़ परियोजना की कल्पना 1974 में की गई थी और इसके साकार होने में 46 वर्ष लग गये. उन्होंने इस परियोजना को साकार होने में 46 वर्ष लगने पर चिंता जतायी और कहा कि इसके दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

Also Read: Omicron News : 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज के लिए सीनियर सिटिजन को एसएमएस भेजेगी सरकार, इंफेक्शन का खतरा होगा कम

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले सात सालों से वे खोज खोज कर इन पुरानी चीजों को ठीक करने में ही समय व्यतीत कर रहे हैं. उन्होंने जनता का आह्वान किया मैं काम कर रहा हूं, आप विपक्ष को सबक सिखाएं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर तीखा हमला बोला कि यहां सत्ता में रह चुके लोगों में से एक ने कहा था, चाहे उत्तराखंड को लूट लो, मेरी सरकार बचा लो. इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा. लेकिन अब समय बदल चुका है आज प्रदेश की जनता ऐसे लोगों का सच जान चुकी है.

Next Article

Exit mobile version