Loading election data...

Uttarakhand election results : सत्ता में वापसी कर भाजपा ने बनाया रिकॉर्ड, सीएम की कुर्सी पर फंसेगा पेच

उत्तराखंड का गठन साल 2000 में हुआ था उसके बाद पहला चुनाव 2002 में हुआ था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला था. उसके बाद से 2017 तक हमेशा एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 4:55 PM

Assembly election results 2022 : उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाती नजर आ रही है. अबतक जो रुझान सामने आये हैं, उसके अनुसार भाजपा 48 सीटों पर आगे है और कांग्रेस को 16 सीटों पर बढ़त मिली है.

स्पष्ट बहुमत की ओर भाजपा

उत्तराखंड विधानसभा में कुल 70 सीट है. अबतक छह विधानसभा सीट के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं, जिनमें से तीन पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी भाजपा 45 सीट पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 15 सीट पर बढ़त मिल रही है. जबकि बहुजन समाज पार्टी को दो सीट पर और निर्दलीय को दी सीट पर बढ़त हासिल है.

2002 में पहली बार हुआ था चुनाव

उत्तराखंड का गठन साल 2000 में हुआ था उसके बाद पहला चुनाव 2002 में हुआ था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला था. उसके बाद से 2017 तक हमेशा एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिला था.

2017 में भाजपा को मिली थी 57 सीट

2017 के चुनाव में भाजपा को 57 सीटों पर विजय मिली थी, इस बार भाजपा अबतक 48 सीटों पर आगे चल रही है. यानी एकबार फिर उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनना एक रिकॉर्ड है.

प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन

उत्तराखंड में अभी पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वो खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हार चुके हैं. उत्तराखंड में भाजपा ने पिछले एक साल में तीन मुख्यमंत्री देखे, त्रिवेंद्र सिंह रावत से विधायकों की नाराजगी के बाद उन्हें पद से हटना पड़ा, उसके बाद तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बने, लेकिन कुछ ही महीनों में वे भी पद से हट गये और फिर आये पुष्कर सिंह धामी. इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गये हैं, ऐसे में प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह बड़ा सवाल है.

पुष्कर धामी और हरीश रावत हारे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चुनाव में पार्टी का प्रमुख चेहरा रहे हरीश रावत भी लालकुंआ विधानसभा सीट से चुनाव हार गये हैं. वहीं चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं . हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था .

Also Read: Assembly election results : यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर,पंजाब में आप की सुनामी
भाजपा को लगभग 45 प्रतिशत वोट मिले

इस बार के चुनाव में भाजपा को लगभग 45 प्रतिशत वोट मिला है. कांग्रेस को 38.1, बीएसपी को 4.91, आप को लगभग चार प्रतिशत और नोटा को लगभग एक प्रतिशत वोट मिला है.

Next Article

Exit mobile version