24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Exit Poll: एग्जिट पोल के बाद भाजपा गदगद, इन सीटों पर टिकी सबकी नजर

uttarakhand assembly elections 2022 result : एग्जिट पोल में दिख रही सीटें भी कम हैं. चुनाव परिणाम में हमें और सीटें मिलेंगी. हम बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे. जनता ने राज्य में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को चुना है. जानें सीएम धामी ने क्‍या कहा

Uttarakhand Exit Poll : विभिन्न सर्वे एजेंसियों व न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल के दावे सामने आ गये हैं. अधिकांश सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा की सत्ता में वापसी हो रही है. इसके बाद भाजपा गदगद है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अधिकांश एग्जिट पोल ने उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में दिख रही सीटें भी कम हैं. चुनाव परिणाम में हमें और सीटें मिलेंगी. हम बहुमत से उत्तराखंड में सरकार बनाएंगे. जनता ने राज्य में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को चुना है. आइए इस बीच जानते हैं उत्तराखंड की हॉट सीटों के बारे में जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है.

खटीमा विधानसभा : उधमसिंह नगर जनपद की खटीमा विधानसभा सीट की बात करें तो यह सबसे हाट सीटों में से एक मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से भुवन कापड़ी सीएम को टक्कर यहां से दे रहे हैं. यदि आपको 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की बात याद हो तो इस वर्ष पुष्‍कर सिंह धामी ने भुवन कापड़ी को 2709 वोटों से पराजित किया था. पुष्‍कर धामी के पक्ष में 29,539 वोट पड़े थे. जबकि भुवन कापड़ी को 26830 वोट मिले थे.

लालकुआं विधानसभा : बात नैनीताल जनपद की लालकुआं सीट की करें तो यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के आने से मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है. भाजपा से डा. मोहन सिंह बिष्ट इस सीट से मैदान में हैं. 2017 विधानसभा चुनाव की बात आपको याद हो तो इस साल यहां से भाजपा के नवीन दुम्का ने जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी हरीश चंद्र दुर्गापाल को 27108 वोट से पराजित किया था. दुम्‍का को 44293 वोट मिले थे. वहीं हरीश चंद्र दुर्गापाल के पक्ष में 17185 वोट पड़े थे.

हरिद्वार विधानसभा : हरिद्वार विधानसभा सीट हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों में से एक है जो हॉट सीट की गिनती में आता है. इस सीट की बात करें तो यहां से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष मदन कौशिश चुनावी मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस से सतपाल ब्रह्मचारी उन्हें यहां से टक्कर दे रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि इस सीट से मदन कौशिक लगातार चार बार से जीत दर्ज करते आ रहे हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी ब्रहमस्‍वरूप ब्रह्मचारी को 35927 वोटों से पराजित किया था.

Also Read: Exit Polls: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा की वापसी, जानें गोवा और पंजाब का हाल

श्रीनगर विधानसभा : श्रीनगर विधानसभा सीट की बात करें तो ये पौड़ी जनपद की छह विधानसभा सीटों में से एक है जो हॉट सीट हैं. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. जबकि, भाजपा से मंत्री डा. धन सिंह रावत उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो यहां से भाजा के प्रत्‍याशी डा. धन सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्‍याशी गणेश गोदियाल को 8698 वोटों से पराजित किया था. उन्‍हें 30816 वोट प्राप्त हुए थे, वहीं गणेश गोदियाल को 22118 वोट मिले थे.

चकराता विधानसभा : चकराता विधानसभा सीट पर नजर डालें तो ये देहरादून जनपद की 10 विधानसभा सीटों में से एक है. चकराता विधान सीट के हॉट होने की वजह हम आपको बताते हैं. दरअसल यहां से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चुनावी मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने रामशरण नौटियाल को यहां उनके खिलाफ उतारा है. आपको बता दें कि रामशरण नौदियाल बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल के पिता हैं. पिछले चार चुनाव (2002, 2007, 2012 और 2017) के आंकड़े देखें तो यहां से प्रीतम सिंह को कोई नहीं हरा पाया है. यानी वे लगातार चार बार से इस सीट से जीत रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें