Uttarakhand : जानें कौन हैं तीरथ सिंह रावत , जो बनेंगे नये मुख्यमंत्री, लेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह
Tirath Singh Rawat आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से वहां के विधायक नाराज थे, जिसके कारण कल उन्हें राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा. कल शाम को इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि पार्टी ने मुझे इतने दिनों तक सेवा का मौका दिया उसके आभारी हूं मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस पद तक पहुंच पाऊंगा.
-
तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नये सीएम होंगे
-
वे गढ़वाल से भाजपा सांसद हैं
-
आज शाम चार बजे लेंगे शपथ
उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान के बाद आज विधायक दल की बैठक में नया नेता चुन लिया गया है. जानकारी के अनुसार तीरथ सिंह रावत जो गढ़वाल से भाजपा के सांसद हैं उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है, वे त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह लेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. तीरथ सिंह रावत का संघ से काफी पुराना रिश्ता रहा है यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व ने उनपर भरोसा किया है.
आज शाम चार बजे तीरथ सिंह रावत लेंगे शपथ
वे आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ज्ञात हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से वहां के विधायक नाराज थे, जिसके कारण कल उन्हें राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा. कल शाम को इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा था कि पार्टी ने मुझे इतने दिनों तक सेवा का मौका दिया उसके आभारी हूं मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस पद तक पहुंच पाऊंगा.
Also Read: 7th Pay Commision News : जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी DA की तीन किस्त, होगा बंपर फायदा
गढ़वाल से सांसद हैं तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं. वे पहली बार 2019 में यहां से चुनकर संसद पहुंचे हैं. पार्टी ने 2019 के चुनाव में तीरथ सिंह रावत के राजनीतिक गुरू भुवन चंद्र खंडूड़ी का टिकट काटकर उनपर विश्वास जताया था और वे चुनाव जीतकर आये.
संघ से है पुराना नाता
तीरथ सिंह रावत ने 1983 में संघ के प्रचारक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री का पद संभाला था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय संगठन मंत्री का पद भी दिया गया था. तीरथ सिंह रावत रामजन्मभूमि के लिए चलाये गये आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी और 90 के दशक में वे दो साल जेल में भी रहे थे.
पत्रकारिता से भी है नाता
तीरथ सिंह रावत का जन्म नौ अप्रैल 1964 में हुआ था. उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स भी किया है साथ ही 1992 में सोशियोलॉजी में एमए किया है.
तीरथ सिंह रावत पर नहीं हैं कोई क्रिमिनल केस
तीरथ सिंह रावत कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है. उनके पास डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति है और उनपर बैंक का लोन 35 लाख रुपये है. उनकी पत्नी का नाम डॉ रश्मि त्यागी रावत है जो पेशे से शिक्षिका हैं.
उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री थे
तीरथ सिंह रावत 1997 में यूपी विधान परिषद के सदस्य चुने गये थे. जब उत्तराखंड अलग राज्य बना तो वे प्रदेश के पहले शिक्षा मंत्री बनाये गये थे. 2012 में वे उत्तराखंड विधानसभा के लिए चुने गये थे.
Posted By : Rajneesh Anand