Uttarakhand : गढ़वाल के सिमड़ी गांव पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रपति ने संवेदना जतायी

उत्तराखंड बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी संवेदना जतायी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अफसोस जताते हुए ट्‌वीट किया है कि पौड़ी गढ़वाल जिले में बस के खाई में गिरने और इस दुर्घटना में 25 लोगों के मारे जाने का मुझे अफसोस है.

By Rajneesh Anand | October 5, 2022 12:26 PM
an image

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव पहुंचे जहां कल देर रात बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. इस दुर्घटना में 25 लोगों के मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि हुई है. इस मौके पर उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद थे.

पुष्कर सिंह धामी ने ट्‌वीट कर संवेदना जतायी

इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्‌वीट किया कि बाबा केदारनाथ उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. साथ ही उन्होंने मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और उनके लिए प्रार्थना की है कि शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की ईश्वर शक्ति दें.


सिमड़ी गांव के निकट हुई थी दुर्घटना

गौरतलब है कि कल रात पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट यह दु:खद बस दुर्घटना हुई थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रात में ही दुर्घटना और बचाव कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की थी. कल रात यह बस लगभग 50 लोगों को लेकर जा रही थी और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी थी.

एसडीएफ ने 21 लोगों को बचाया

आज सुबह डीजीपी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी थी कि रात से ही एसडीएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया था. 21 लोगों को बचाव दल ने तत्काल बचा भी लिया था. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था.

राष्ट्रपति ने ट्‌वीट कर अफसोस जताया

उत्तराखंड बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपनी संवेदना जतायी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अफसोस जताते हुए ट्‌वीट किया है कि पौड़ी गढ़वाल जिले में बस के खाई में गिरने और इस दुर्घटना में 25 लोगों के मारे जाने का मुझे अफसोस है. हिंदी में ट्‌वीट करते हुए राष्ट्रपति ने लिखा है कि इस दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है और मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है.

Also Read: धर्म आधारित जनसंख्या के असंतुलन से होता है देश का बंटवारा, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा

Exit mobile version