Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat Latest Statement उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना महामारी का जिक्र करते हुये बड़ी तथ्यात्मक गलती करते हुए कहा कि भारत 200 साल तक अमेरिका का गुलाम रहा. कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्य देशों के मुकाबले भारत ने इस बीमारी से बेहतर तरीके से निपटा है. इसी दौरान उन्होंने गलती करते हुए कह दिया कि कोरोना महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका डोल गया. यहां पर अमेरिका नहीं, बल्कि ब्रिटेन ने भारत पर राज किया था.
#WATCH "…As opposed to other countries, India is doing better in terms of handling #COVID19 crisis. America, who enslaved us for 200 years and ruled the world, is struggling in current times," says Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/gHa9n33W2O
— ANI (@ANI) March 21, 2021
रामनगर में अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान देते हुए उक्त बातें कहीं. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने साथ ही अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आपदा के समय जिनके ज्यादा बच्चे थे, उनको ज्यादा सरकारी मदद मिली. सीएम ने कहा कि किसी के अगर 20 बच्चे थे तो उसे प्रत्येक बच्चे पर 20 किलो अनाज मिला. मतलब उस परिवार को एक क्विंटल अनाज मिला. लेकिन, जिनके दो बच्चे थे, उनको 10 किलो के हिसाब से 20 किलो ही मदद मिली. अब गलती किसकी है, जिसने ज्यादा बच्चे पैदा किए, उसको ज्यादा मदद मिली, कम बच्चे वाले को कम मदद मिली.
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर टिप्पणी की थी. जिसका जगह-जगह विरोध हुआ था. बाद में सीएम को घिरता देख उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत बचाव को आगे आई थीं. तीरथ के बचाव में वीडियो जारी करते हुए उनका कहना था कि तीरथ ने जिस संदर्भ में यह बात कही है, उसका गलत मतलब निकाला गया है. उनके अनुसार, सिर्फ एक शब्द को पकड़कर विपक्षियों ने मुद्दा बना लिया है.
Also Read: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना वायरस से संक्रमित, AIIMS में किए गए भर्तीUpload By Samir Kumar