Uttarakhand Election: हरीश रावत का रामनगर से टिकट कटा, अब यहां से चुनाव लड़ेंगे उत्तारखंड के पूर्व सीएम

Harish Rawat Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का रामनगर से टिकट कट गया है. पार्टी ने उन्हें लालकुंआ से बतौर प्रत्याशी खड़ा किया है. रामनगर सीट से पार्टी ने महेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 12:17 PM

Harish Rawat Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत का रामनगर से टिकट कट गया है. बुधवार देर रात कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उस लिस्ट में कांग्रेस नेता हरीश रावत को रामनगर के बदले लालकुंआ से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी में विरोध के चलते ये फैसला लिया गया है.

रामनगर से बनाये गये थे पार्टी प्रत्याशी: गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी ने उन्हें रामनगर से बतौर उम्मीदवार खड़ा किया था. लेकिन कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के बाद से ही रामनगर की सीट को लेकर पार्टी में विरोध के स्वर उभरने लगे थे. बता दे, रामनगर सीट से पार्टी के प्रबल रणजीत सिंह रावत को माना जा रहा था. लेकिन, उन्हें टिकट न देकर हरीश रावत को टिकट दिया गया था. जिससे कांग्रेस के अंगरखाने में मतभेद था.

कांग्रेस की लिस्ट में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव: बुधवार को जारी लिस्ट के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत अब लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, रामनगर से उम्मीदवारी का दावा कर रहे रणजीत रावत को पार्टी सल्ट से चुनाव में खड़ा कर रही है. वहीं रामनगर सीट से पार्टी ने महेंद्र सिंह को टिकट दिया है.

कांग्रेस की लिस्ट में नजर आया परिवारवाद: कांग्रस की ताजा लिस्ट में पिरवारवाद साफ नजर आ रहा है. पार्टी की ओर से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार रूरल पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति को लैंसडाउन से पार्टी ने टिकट दिया है. महेश शर्मा को कालाढूंगी से टिकट मिला है. वहीं, चौबट्टाखाल से कांग्रेस ने केसर सिंह रावत को टिकट दिया है.

Also Read: Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस को बड़ा झटका, किशोर उपाध्याय ने थामा बीजेपी का दामन

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version