Uttarakhand Election 2022 : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने, चार लाख लोगों को नौकरी देने और ‘पर्यटन पुलिस’ बल के गठन का वादा किया गया है.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाद्रा द्वारा यहां जारी कांग्रेस का घोषणापत्र ‘झूठे वादों’ से भरा हुआ है. घोषणापत्र को ‘‘झूठ का पुलिंदा” बताते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए राज्य में टिकट बांटते समय जो वादा किया, उसके ठीक विपरीत किया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने आरोप लगाया कि 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा करने के बावजूद, पार्टी ने कुछ महिलाओं की उम्मीदवारी रद्द कर दी, जिनमें दलित वर्ग की उम्मीदवार बरखा रानी और लालकुआं से संध्या डालाकोटी शामिल हैं.
Also Read: Punjab Election 2022: पंजाब में कौन होगा कांग्रेस के सीएम का चेहरा ? सोनिया गांधी मंथन में जुटीं
आगे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक कहा कि प्रियंका गांधी को पहले इस विसंगति पर स्पष्टीकरण देना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाल में यहां घोषणा करने आए थे कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो रसोई गैस की कीमतें 500 रुपये से अधिक नहीं होने दी जाएंगी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके राज्य में एलपीजी सिलेंडर 1,000 रुपये में क्यों बिक रहे हैं. कौशिक ने कहा कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट यहां आए और बेरोजगारी की बात की लेकिन उनके राज्य में बेरोजगारी दर उत्तराखंड से ज्यादा है. भाजपा नेता ने कहा कि राजस्थान में बेरोजगारी की दर 20.3 प्रतिशत है, जबकि उत्तराखंड में यह 5.6 प्रतिशत है.
Posted By : Amitabh Kumar