Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड बीजेपी में टिकटों को लेकर लगातार मंथन हो रहा है. टिकटों और उम्मीदवारों को लेकर पार्टी का महामंथन आज यानी रविवार को भी जारी है. आज दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 5 बजे BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. उम्मीद की जी रही है कि आज उत्तराखंड चुनाव को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला कर सकती है.
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष शामिल होंगे. इनके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. बैठक में बीजेपी बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर सकती है.
बता दें, यूपी के साथ साथ उत्तराखंड चुनाव भी बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है. पार्टी जोर शोर से चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए 28 से 30 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है. इन सीटों पर प्रत्याशी के नाम तय माने जा रहे हैं. लेकिन 25 सीटों पर पेंच फंस रहा है.
विधायकों का भी कट सकता है टिकट: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बीजेपी कई सीटिंग विधायकों की टिकट काट सकती है. खबर है कि पार्टी 12 से 15 वर्तमान विधायकों के टिकट पर कैंची चला सकती है. जाहिर है यूपी में विधायकों के टिकट कटने के कईयों ने बागी रुख अख्तियार कर लिया. हालांकि उत्तराखंड को लेकर पार्टी निश्चित नजर आती है. पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड में यूपी जैसी स्थिति नहीं होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के जिन सीटों पर नाम करीब तय हैं, उनके पैनल में एक-एक नाम ही हैं, लेकिन, इससे इतर अन्य सीटों पर दो से चार नामों को रखा गया है. आज दिल्ली में बैठक के नाम उन नामों को तय किया जाएगा. गौरतलब है कि, उत्तराखंड के पौड़ी, थराली, कर्णप्रयाग, घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी समेत कई और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर पेच फंस रहे हैं.
Posted by: Pritish Sahay