20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Election 2022: एक फेसबुक पोस्ट से कांग्रेस में मच गई सनसनी, जानें आखिर क्या है मामला

Uttarakhand Election 2022: जिले के दिग्गज कांग्रेस नेताओं में शुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी की फेसबुक आईडी से जैसे ही चुनाव लड़ने संबंधी पोस्ट आई, कांग्रेस और विपक्षी दलों में हलचल मच गई.

बागेश्वर (उत्तराखंड) : कांग्रेस के प्रदेश मीडिया समन्वयक व पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह ऐठानी की फेसबुक आईडी से पोस्ट किए गए कपकोट विधानसभा सीट से नामांकन करने के एलान से पार्टी में सनसनी फैल गई. पोस्ट में नामांकन 26 जनवरी को करने की बात कही गई है. इस सीट से हालांकि ललित फर्स्वाण का टिकट पक्का माना जा रहा है. वह चुनाव प्रचार में भी जुटे हुए हैं. इस पर हरीश ने बताया कि उनके फोन खो गए हैं. यह किसी की शरारत है. वह पूरी तरह से कांग्रेस के साथ हैं.

कांग्रेस और विपक्षी दलों में हलचल मच गई

जिले के दिग्गज कांग्रेस नेताओं में शुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी की फेसबुक आईडी से जैसे ही चुनाव लड़ने संबंधी पोस्ट आई, कांग्रेस और विपक्षी दलों में हलचल मच गई. लोग प्रतिक्रिया देने लगे. कांग्रेस समर्थक कई लोगों ने ऐठानी की आईडी हैक होने और पोस्ट फर्जी होने के भी कमेंट किए. इस पर रातभर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. शनिवार को कपकोट सीट से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी ललित फर्स्वाण और हरीश चंद्र सिंह ऐठानी साथ दिखे. दोनों कपकोट क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में थे.

किसी ने शरारत से नामांकन करने संबंधी पोस्ट डाल दी

ऐठानी ने बताया कि शुक्रवार को कपकोट से बागेश्वर आते समय उनके दोनों फोन खो गए. किसी ने शरारत कर उनके आईडी से नामांकन करने संबंधी पोस्ट डाल दी. इसका पता शनिवार सुबह चला. उन्होंने कहा कि वह ललित फर्स्वाण के साथ लगातार चुनाव अभियान में हैं. पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है. कहा कि पोस्ट डालने वाले ने 26 जनवरी को नामांकन करने की बात पोस्ट में लिखी है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का सार्वजनिक अवकाश होता है. उस दिन नामांकन नहीं होते. पोस्ट डालने वाले को इतनी भी समझ नहीं है.

Also Read: Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, सीएम धामी के खिलाफ मैदान में ये ठोकेंगे ताल
दोनों फोन आ रहे हैं स्विच ऑफ

उन्होंने बताया कि दोनों फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं. उनके आईएमईआई नंबर नोट नहीं हैं. आईएमईआई नंबर का पता लगा रहे हैं. इसके बाद फोन खोने संबं​धी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने भी ऐठानी के फोन खोने की बात कही है. उनका कहना है कि यह विपक्षियों की चाल है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें