उत्तराखंड चुनाव में ट्रिपल तलाक को लेकर मतदाताओं को लुभाने में जुटी बीजेपी, अमित शाह ने कही ये बात

Uttarakhand Chunav केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचे. न्होंने कहा कि उन मुस्लिम महिलाओं के लिए जिनके पति तलाक, तलाक, तलाक कहकर शादी के बाद उन्हें छोड़ देते हैं, पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 5:28 PM

Amit Shah in Uttarakhand उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में सियासी गतिविधियां तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर ट्रिपल तलाक को लेकर अपनी बात रखी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन मुस्लिम महिलाओं के लिए जिनके पति तलाक, तलाक, तलाक कहकर शादी के बाद उन्हें छोड़ देते हैं, पीएम मोदी ने तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया.

महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए बनाए गए 700 से अधिक फास्ट ट्रैक कोर्ट: अमित शाह

केंद्रीय गृह अमित शाह ने आगे कहा कि महिलाओं को तत्काल न्याय दिलाने के लिए 700 से अधिक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए गए हैं. बता दें कि उत्तराखंड में धार्मिक आधार पर वोटर्स की बात करें तो यहां मुसलमानों की आबादी 13 फीसदी के आसपास है. ऐसे में रुद्रप्रयाग में अमित शाह की ओर से तीन तलाक को लेकर दिए गए इस बयान को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है.


उत्तराखंड के इन जिलों में मुस्लिम मतदाताओं की बड़ी भूमिका

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमायूं दोनों क्षेत्रों की बात करें तो यहां कुल 4 ऐसे जिले में हैं, जहां मुस्लिम मतदाताओं की आबादी अच्छी खासी है. हरिद्वार जिले में मुस्लिम मतदाताओं की लगभग 34 फीसदी और देहरादून में 13 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं की भागिदारी है. वहीं, नैनीताल में मुस्लिम मतदाताओं की आबादी लगभग 13 फीसदी, जबकि उधमसिंह नगर में 23 फीसदी मुस्लिम मतदाता रहते हैं. इस तरह इन चार जिलों में मुस्लिम मतदाताओं का एकजुट वोट किसी भी दल और उम्मीदवार के भाग्य का फैसले करने के लिए निर्णायक माने जाते हैं.

अमित शाह ने तीन तलाक को लेकर पूर्व में कही थी ये बात

इससे पहले अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अखिलेश बाबू, आपकी दूसरी पीढ़ी आ जाए तब भी न ट्रिपल तलाक वापस आएगा और न अनुच्छेद 370 फिर से बहाल होगा. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर आर्टिकल 370 हटाने का विरोध कर रहे थे। सालों से हम सपना देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्‍न अंग हो जाए. हालांकि, 2019 के अगस्त में मोदी जी ने संसद में आर्टिकल 370 को उखाड़ कर फेंक दिया.

Also Read: Maharashtra News: SC ने रद्द किया 12 विधायकों का निलंबन, संजय राउत बोले- आत्मनिरीक्षण करे बीजेपी

Next Article

Exit mobile version