उत्तराखंड में चुनाव से पहले प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबमे डालो फूट और मिलकर करो लूट की नीति पर कांग्रेस काम करती है. अल्मोड़ा में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों के दिलों में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व प्यार के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है.
After 1st phase of polling in UP elections y'day, it's clear that BJP will win with record numbers. More than us, the public is determined make BJP win these polls. Voters never leave the side of those who've good intentions: PM Modi during a public rally in Almora, Uttarakhand pic.twitter.com/emcWZNOTxH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 11, 2022
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमसे ज्यादा जनता इन चुनावों में भाजपा को जिताने के लिए कृतसंकल्प है. मतदाता कभी उनका साथ नहीं छोड़ते जिनकी नीयत अच्छी होती है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग निराशा फैलाने में लगे रहते हैं, जिन्हें भाजपा की कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती मैं उन्हें कहता हूं कि अगर उत्तराखंड के संबंध में आपके मन में कोई आशंका है तो मेरे अल्मोड़ा में आकर देखो. उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है, इस अवसर को हाथ से जाने न दें. हाल ही में राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. चार धाम ऑल वेदर रोड से टनकपुर-पिथौरागढ़ सेक्शन को फायदा होगा.
उत्तराखंड में चुनाव से पहले प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’. उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.’
Also Read: UP Chunav 2022: पहले चरण में 623 कैंडिडेट की किस्मत EVM में लॉक, 60.17% वोटिंग के बाद अब रिजल्ट का इंतजार
अल्मोड़ा में पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को और विकसित करने के लिए धामी जी की सरकार आक्रामक तरीके से काम करेगी. आपको (जनता को) यह तय करना होगा कि आप ‘पर्यटन’ (पर्यटन) या ‘पलायन’ (प्रवास) को बढ़ावा देने वालों को सत्ता में चाहते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यही लोग कहते थे कि पहाड़ों पर सड़कें बनाना आसान नहीं है, इसलिए यहां तो ऐसे ही चलना पड़ता है! लेकिन आज उत्तराखंड में चारों धामों को जोड़ने के लिए ‘ऑल वेदर’ रोड का काम चल रहा है. जहां ये सड़क को मुश्किल बताते थे, वहां आज पहाड़ों पर रेल भी पहुंच रही है.
Posted By : Amitabh Kumar