Uttarakhand Chunav 2022: हरिद्वार में गरजे राहुल गांधी, BJP पर बोला हमला, कहा- देश बांट रही मोदी सरकार
Uttarakhand Chunav 2022: हरिद्वार में राहुल गांधी ने लोगों से जमकर वादे किए. उन्होंने कहा कि, अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे. 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपये उनके बैंक खाते में डलवाएंगे.
Uttarakhand Chunav 2022: उत्तराखंड चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को जोश देने, ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में करने के इरादे से राहुल गांधी इलाके का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी मेंहरिद्वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की.
राहुल गांधी ने किए वादे: हरिद्वार में राहुल गांधी ने लोगों से जमकर वादे किए. उन्होंने कहा कि, अगर प्रदेश में हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे. 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपये उनके बैंक खाते में डलवाएंगे. हम एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे.
अगर हमारी सरकार आती है तो हम राज्य में 4 लाख नौकरियां देंगे। हम 5 लाख गरीब परिवारों को हर साल 40,000 रुपये उनके बैंक खाते में डलवाएंगे। हम एंबुलेंस, मोटरसाइकिल और ड्रोन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे: हरिद्वार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/JIQsYBhNjV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2022
मंगलौर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार दो हिंदुस्तान बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अमीरों और गरीवों के बीच देश को बांट रही है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उत्तराखंड में तीन बार सीएम बदले गए, क्योंकि वे सभी भ्रष्टाचार में लिप्त थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में स्थिर सरकार लाएगी, जिसका मकसद विकास को बढ़ाना होगा. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यूपीए शासन ने करोड़ों लोगों को गरीबी से निकला था, लेकिन मोदी राज ने उन्हें फिर गरीबी में धकेल दिया.
Posted by: Pritish Sahay