Uttarakhand Election 2022 को लेकर रेस में राजनीतिक दल, BJP आज जारी करेगी घोषणापत्र, PM Modi करेंगे रैली
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरे जोर शोर से तैयारी में जुटी है. पार्टी आज विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करने का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में है. इसी कड़ी में बीजेपी भी पूरे जोर शोर से उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Election ) की तैयारी में जुटी है. पार्टी आज विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022 ) के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करने का काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे.
उत्तराखंड़ चुनाव (Uttarakhand Election) को लेकर आज नितिन गडकरी घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. घोषणापत्र जारी करने के दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. घोषणापत्र जारी करने के दौरान उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार (BJP Government) है. ऐसे में पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड में आकर पार्टी का प्रचार करेंगे. पीएम मोदी 10 फरवरी को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. यहां वो दो बड़ी रैलियां करेंगे. 10 फरवरी को श्रीनगर और अल्मोड़ा में दो बड़ी रैलियां करेंगे.
बता दें, पीएम मोदी ने बीते साल 2021 में केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के विकास को समर्पित होगा. पीएम मोदी ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास का नया पैमाना रखेगी. पहाड़ों के पानी को लोगों के इस्तेमाल के लिए सुलभ बनाया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि युवाओं का पलायन रोकने की दिशा में भी सरकार काम करेगी.
उत्तराखंड चुनाव सिर पर है. 14 फरवरी को मतदान हो रहा है. बीजेपी जोर शोर से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को पक्ष में करने की जुगत में जुड़े हैं. ऐसे में देखना है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या ऐलान करती है.
Posted by: Pritish Sahay