देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है. शुक्रवार को सुबह से फिर जारी हुई बर्फबारी के कारण तमाम सड़कें बंद हो गई हैं. भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्क किया गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसके बावजूद प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रचार अभियान में जुटे हैं. शुक्रवार को बर्फ से ढंके यमुनोत्री के गीठ पट्टी के गांवों में कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करने पहुंचे.
यमुनोत्रीघाटी में बारिश बर्फबारी रात थोड़ी देर थमने के बाद सुबह फिर शुरू हो गई. यमुनोत्री क्षेत्र के गीठपटटी व ओरक्षाबैंड राडी क्षेत्र में बर्फबारी तो निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होने से लोग घरों में ही दुबके हुए हैं. बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद है. चंपावत में बर्फ ढके पहाड़ दिखने में भले ही सुंदर लग रहे हैं, लेकिन यहां बर्फबारी से सड़कों का बुरा हाल हो गया है. सड़कों की स्थिति की जानकारी के लिए यहां प्रशासन नंबर जारी किया है.
Also Read: Uttarakhand Election 2022: यहां अब भी प्रचलित है ‘नमक-लोटा कसम’, वोट मिलने की गारंटी, जानें पूरी बात
मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को चमोली जिले में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है, जिसके चलते अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. यहां भारी बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई थीं. बमुश्किल से स्वांला के पास बंद सड़क खुलने के साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू किया जा सका. 2500 मीटर से ऊंचाई वाले स्थान के साथ नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि तथा गढ़वाल परिक्षेत्र के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी में भारी वर्षा ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.