27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में बोली प्रियंका गांधी गैस सिलेंडर की कीमत 500 के पार नहीं जायेगी

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में वर्जुअल रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया कि गैस की कीमतें 500 के पार नहीं होगी.

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में वर्जुअल रैली को संबोधित किया. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र किया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया कि गैस की कीमतें 500 के पार नहीं होगी.

चालीस प्रतिशत सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता

चार लाख रोजगार दिलाये जायेंगे. पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा. कोरोना की वजह से यहां का बहुत नुकसान हुआ है. चालीस प्रतिशत सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. इस ऐलान के बाद प्रियंका गांधी के चेहरे पर मुस्कान आयी और कहा आपने इसे यूपी में हमारे घोषणापत्र से उठाया है इससे मुझे ज्यादा खुशी हुई.

ड्रोन से दवाईयां पहुंचायी जायेगी.

प्रियंका गांधी ने एक के बाद एक कई घोषणाओं का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि कैसे इसे किया जायेगा. स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. ड्रोन से दवाईयां पहुंचायी जायेगी.

उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र

मैं घोषणापत्र में प्रतिज्ञा शब्द का इस्तेमाल कर रही हूं ताकि आप इसकी गंभीरता को समझ सकें. हमारे घोषणापत्र में सबके लिए कुछ ना कुछ है. कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ में क्या खास है इस संबंध में उन्होंने जानकारी दी और कहा सभी को पार्टी का घोषणापत्र पढ़ना चाहिए.

चुनावी प्रचार तेज 

विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर कांग्रेस अपनी चुनावी प्रचार में तेजी ला रही है. राहुल गांधी भी उत्तराखंड यात्रा पर है. दिसंबर में राहुल गांधी की रैली के बाद यह पार्टी की दूसरी बड़ी रैली है. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के लिए एक हजार लोगों की संख्या निर्धारित की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें