19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Election Results: दिग्गजों से जनता नाराज! सीएम धामी, हरीश रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य पीछे

Uttarakhand Election Results 2022 Updates: पांच राज्यों की मतगणना के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतों की भी गणना जारी है. भाजपा ने उत्तराखंड में शुरुआती डेढ़ घंटे के रुझानों में ही बहुमत का जादुई आंकड़ा छू लिया है.

Uttarakhand Election 2022 Results: उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशखबरी आ रही है. विधानसभा चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरुआती रुझान में विपक्षी दल कांग्रेस से आगे चल रही थी लेकिन अब वह पिछड़ चुकी है. जहां खटीमा सीट से सीएम धामी पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत लाल कुंआ सीट से पिछड़ चुके हैं. करीब 11: 30 बजे भाजपा 45 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीट जाती नजर आ रही है. अन्‍य निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीट पर बढ़त बनाये हुए हैं.

Also Read: Uttarakhand Election Results LIVE: कांग्रेस से बहुत आगे भाजपा, धामी और हरीश रावत चल रहे हैं पीछे

चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य बाजपुर से भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार से 18587 मतों से पीछे चल रहे हैं. हालांकि, निवर्तमान राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और चकराता से अब तक अजेय रहे कांग्रेस के प्रीतम सिंह अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के रामशरण नौटियाल से 1805 मतों से आगे हैं. आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान हुआ था जिसमें 65 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकारों का प्रयोग किया था.

मदन कौशिक पीछे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक चार राउंड की गिनती के बाद करीब 300 वोट से पीछे चल रहे हैं. यहां से सतपाल ब्रह्मचारी फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं.

कौन कहां से चल रहा है आगे जानें

चुनाव आयोग के अनुसार प्रतापनगर से कांग्रेस के विक्रम सिंह नेगी आगे चल रहे हैं. पुरोला में कांग्रेस के मालचंद, रायपुर में भाजपा के उमेश शर्मा काऊ, राजपुर रोड में भाजपा के खजानदास, रामनगर में कांग्रेस के महेंद्र सिंह पाल, ऋषिकेश में कांग्रेस के प्रेमचंद अग्रवाल, रुड़की में भाजपा के प्रदीप बतरा, रुद्रप्रयाग में भाजपा के भरत सिंह चौधरी अभी आगे चल रहे हैं.

सहसपुर में कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा, सितारगंज में भाजपा के सौरभ बहुगुणा, सोमेश्वर में भाजपा की रेखा आर्य, श्रीनगर में कांग्रेस के गणेश गोदियाल, टिहरी में उत्तराखंड जन एकता पार्टी के दिनेश धनै, थराली में भाजपा के भूपाल राम टमटा, विकासनगर में भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान, यमकेश्वर में भाजपा की रेनू बिष्ट, यमुनोत्री में निर्दलीय संजय डोभाल अभी आगे चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें