19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Uttarakhand Chunav 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया, मनमोहन सिंह का समय क्यों था ‘गोल्डन पीरियड

Uttarakhand Election 2022 उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Rahul Gandhi in Uttarakhand उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का समय ‘गोल्डन पीरियड’ क्यों था.

आपके लिए खुला करते थे यूपीए सरकार के दरवाजे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड इसलिए था, क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच साझेदारी थी. उस समय सरकार के दरवाजे आपके लिए खुला करते थे, वह बंद नहीं थे. राहुल गांधी ने कहा कि उस समय जब आप हमारे पास आते थे और जो आपके दिल में था, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो वह बात आप हमें कह जाते थे. कभी हम कहते थे कि हम आपकी बात से सहमत नहीं है तो कभी कहते थे कि यह जो बात आपने बोली है यह आपने सही बोली है.

आज के प्रधानमंत्री भारत में राजा

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि यूपीए सरकार के शासन के समय भारत में प्रधानमंत्री था और आज के भारत में राजा है. प्रधानमंत्री सुनता है, उनके दरवाजे किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों के खुले थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं राजा हूं. राजा मजदूर, किसान से बात नहीं करता. राजा ना सुनेगा ना बात करेगा. राजा सिर्फ निर्णय लेगा.

Also Read: केरल: अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड के नए दिशानिर्देश, 7 दिनों तक स्वास्थ्य की रखनी होगी निगरानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें